सरकारी एंबुलेंस चालकों की चेतावनी, 16 जनवरी से प्रभावित करेंगे सेवाएं, काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

तीन महीने से मानदेय न मिलने से 102 व 108 एंबुलेंस चालकों में आक्रोश व्याप्त है। मैनपुरी में बुधवार को एंबुलेंस चालकों व ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। चालकों ने चेतावनी दी कि यदि 15 जनवरी तक उनका मानदेय नहीं मिला तो 16 जनवरी से जिले भर की एंबुलेंस सेवा प्रभावित कर दी जाएगी। 


बुधवार को 100 शैया अस्पताल प्रांगण में एंबुलेंस चालक व ईएमटी की बैठक हुई। बैठक के बाद कालीपट्टी बांध प्रदर्शन करते हुए चालकों व ईएमटी का कहना था कि तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सभी लोग बाहर के रहने वाले हैं।

तीन महीने से मानदेय न मिलने से राशन और अन्य खर्चे नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके चलते दिक्कतें बढ़ती ही जा रही है। जीवन दायनी स्वास्थ्य मिशन 108 व 102 यूनियन के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर किया जा रहा है।