भोले के जयकारों से गूंजने लगा रामघाट रोड, बढ़ी कांवड़ियों की संख्या

हर के रामघाट रोड से गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। मगलवार को दिन में सैकड़ों की संख्या में कांवड़िये बम भोले के जयकारे लगाते हुए निकले। देर शाम के बाद इनकी संख्या में और इजाफा होने लगा। इनमें अधिकतर श्रद्धालु राजस्थान, आगरा व मथुरा के थे। शाम को मथुरा और वृंदावन जाने वाले कावंड़ियों की संख्या बढ़ गई। कांवड़ियों के आराम के लिए श्रद्धालु जगह जगह पांडाल लगवा रहे हैं।


बृहस्पतिवार रात 12 बजे से शिवालयों में कांवड़िये जल चढ़ाना प्रारंभ कर देंगे। राजघाट, रामघाट व नरौरा घाट से कांवड़िये गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। अचलेश्वर व खेरेश्वर धाम में अधिक भीड़ के चलते बैरीकेडिंग व सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है। कांवड़ियों के आराम और जलपान के लिए मंगलवार को रामघाट रोड पर शिविर लगना प्रारंभ हुए। पांडालों में जलपान के साथ कांवड़ रखने और आराम के लिए गद्दे आदि की व्यवस्था की गई है।
कांवड़ियों के आराम के लिए लगाए गए बांस बल्ली नगर निगम ने उखाड़े
मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने रामघाट रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया। निरंजनपुरी के पास श्रद्धालुओं ने सड़क की पटरी पर बांस, बल्ली गाढ़कर कांवड़ रखने के स्टैंड बनाए थे। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने बांस बल्लियों को खोलकर अलग कर दिया। उनका कहना था कि मार्ग सकरा होने के चलते इससे लोगों को ही परेशानी होगी। सड़क से हटकर कहीं भी पांडाल व स्टैंड बनाए जा सकते हैं।