एक करोड़ के विवाद में एई जेई एवं बाबुओं के पटलों में फेर बदल

लंबे समय से एक ही पटल पर जमे अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के सहायक एवं अवर अभियंताओं के साथ बाबुओं के भी कार्य क्षेत्र बदल दिए गए हैं। यह कार्रवाई कंपाउंडिंग समेत अन्य कामों में अफसर, बिल्डर व अन्य लोगों का कोकस तोड़ने तथा कामों में तेजी लाने के लिए की गई है।


बताते चलेें कि क्वारसी स्थित एक इमारत की एक करोड़ की कंपाउंडिंग के मामले में प्राधिकरण के दो अभियंता आपस में भिड़ गए थे। इस प्रकरण से विभाग की खूब फजीहत हुई। यह भी सामने आ गया कि वर्षों से एक ही पटल पर जमे रहने एवं उस क्षेत्र के लोगों से पहचान हो जाने के कारण सेटिंग का खेल आसानी से चलता था। इससे निपटने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी ने बताया कि एई केदार राम को जन सूचना अधिकारी, संपूर्ण समाधान दिवस, उद्योग, सिंचाई बंधु, जिला स्तरीय बैठक एवं संपत्ति अधिकारी का काम दिया गया है। वे सहायक नगर नियोजक एवं रेसा के काम भी संभालेंगे। एई महाराज सिंह को शिकायत प्रतितोष अधिकारी, जिलाधिकारी जन सुनवाई, शासन व प्रशासन के संदर्भ, जन हित गारंटी संबंधी काम सौंपे गए हैं। अवर अभियंता मनोज शर्मा, दूधनाथ वर्मा, एसएम शुक्ला, मनोज द्विवेदी, गंगेश कुमार सिंह, नवीन शर्मा, एसपी कुशवाहा, पीयूष त्यागी, डीके शर्मा, आरके गुप्ता आदि का कार्य क्षेत्र बदल दिया गया है। इनके अलावा 13 बाबुओं के भी पटल बदल दिए गए हैं।