आगरा दीवानी में सिपाही की सतर्कता ने टाला 'हमला', तमंचे संग पकड़ा युवक

आगरा दीवानी परिसर में बृहस्पतिवार को एक बड़ी घटना होने से बच गई। सिपाही की सतर्कता से बैग में रखा तमंचा पकड़ा गया। युवक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


आगरा में दीवानी के गेट नंबर चार पर एक युवक तमंचे के साथ पकड़ा गया। आरोपी ब्रजेश कुमार पुत्र राजेश निवासी रीमा, फरह, मथुरा बताया गया है। जो फिलहाल चन्दन नगर, टेढ़ी बगिया आगरा में रह रहा है। युवक ने दीवानी के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी इसके बाद दीवानी के अंदर जा रहा था। 

दीवानी परिसर में लगे स्केनर से जब बैग की जांच हुई तो बैग में तमंचा नजर आने पर युवक से पूछताछ की गई। युवक की जांच करने पर उसकी जेब से एक कारतूस भी बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके चाचा 354 के मामले में पेशी पर आते हैं। उन्हीं के साथ आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि वह किसी को गोली मारने आया था। सिपाही रजनी की सतर्कता से एक बड़ी घटना होने से बच गई।