मथुरा में मोमबत्ती से घर में लगी आग, दो बहनें जलीं, एक की मौत

होलिका दहन की रात मोमबत्ती से घर में लगी आग में आठ और छह वर्षीय दो बहनें जल गईं। उपचार के दौरान एक बहन की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से घायल एक बहन का उपचार चल रहा है।


मथुरा कोतवाली क्षेत्र के नवनीत नगर में सोमवार को रात नौ बजे होली दहन के दौरान अचानक बिजली चली गई। बंटी सिद्दिकी के मकान में बंटी की पत्नी रजिया ने अपनी 12 वर्षीय बेटी मुस्कान, 10 वर्षीय सानिया, 8 वर्षीय रानी व 6 वर्षीय सनम ऊपर बने कमरे मे सोने के लिए भेज दिया। बिजली न होने के कारण ऊपर के कमरे में मोमबत्ती जला दी गई। रजिया नीचे बनी दुकान पर काम करने लगी। मकान में परचून की दुकान है।